बीमारियों के प्रकार Bimariyo ke prakar in hindi
बीमारियों को उसकी प्रकृति तथा कारणों के आधार पर दो वर्गों में बांटा गया है -
(A) जन्मजात रोग तथा (B) उपार्जित रोग
(A) जन्मजात रोग
उदाहरण -1. हँसियाकर रक्ताल्पता
2. हिमोफिलिया, मधुमेह
3. फेनिलकीटोन्यूरिया
(B) उपार्जित रोग -(1) संक्रामक या संसर्ग (2) असंक्रामक या असंसग्रात्मक रोग
(1) संक्रामक या संसर्ग -1.प्रोटोजोअन रोग 2.हेल्मिन्थ रोग 3.जीवाणुजनित 4.विषाणुजनित 5.कवकजनित रोग
(2) असंक्रामक या असंसर्गात्माक रोग - 1. लोपनीय रोग 2. अल्पता रोग 3. एलर्जी 4. कैंसर 5. आनुवंशिक
रोग 6. सामजिक या दुर्व्यसनी रोग 7. यांत्रिक रोग
(A) जन्मजात रोग (Congenital diseases) --- वे रोग है, जो जीव में जन्म से ही रहते है ये
रोग विकाषीय या उपापचयी अनीयमितता के कारण पैदा होती है।
(B) उपार्जित रोग (Aquired diseases) --- वे रोग है, जो जीवों में जन्म के बाद विभिन्न
कारको के कारण पैदा होता है ये रोग निम्नलिखित दो प्रकार के हो सकते है --
(1) संक्रामक या संसर्ग रोग (Communicable or Infecctioun diseases)- वे रोग हैं, जो जीवित
कारको जैसे- जीवाणुओं, विषाणुओं, प्रोटोजोआ, कृमियों तथा कारकों के करण होते हैं और एक व्यक्ति से दूसरे
व्यक्ति में फैलते या संचरित होते है ये निम्न प्रकार के होते है हैं - 1. प्रोटोजोअन रोग (Protozoan diseases),
2. हेल्मिथ रोग (Helminth diseases), 3. जीवाणु जनित रोग (Bacterial diseases), 4. विषाणु जनित रोग
(Viral diseases), 5. कवक जनित रोग (Fungal diseases)
(2) असंक्रामक या असंसर्गात्मक रोग (Non-communicable or non-infectious diseases)-- वे
रोग है, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलते हैं इन रोगो के कारक जीव नहीं होते बल्कि ये जीवों के अलावा
दूसरे कारण से होते है ये बीमारिया निम्न प्रकार के हो सकते है--
(1) लोपनीय या प्रतिस्थापनीय रोग (Degerative diseases)- वे रोग हैं, जो विविध शारीरिक ाँगो की दूषित
संक्रिया के कारण होते है जैसे - हिर्दय का ठीक से कार्य न करना।
(2) अल्पता या हीनता जन्य रोग (Deficiency diseases)- वे रोग हैं, जो पोषक पदार्थो के कमी के कारण होता है
जैसे - रिकॉट्स, मरस्मस इत्यादि।
(3) एलर्जी (Allergiea)- वे रोग है, जो किसी बाध्य पदार्थ के प्रति अतिसवेदनशीलता के कारण होते हैं।
(4) कैंसर (Cancer)- वे रोग हैं, जो अनियमित ऊतक वृद्धि के कारण होते है।
(5) आनुवंशिक रोग (Genetic diseases)- ये रोग अनुवांशिक कारणों से होते है।
(6) सामाजिक बीमारिया (Social diseases)- ये रोग सामाजिक बुरायिओं या दुर्व्यसानो, जैसे- एल्कोहल सेवन
इत्यादि कारणों से होते है।
Comments
Post a Comment