पुरानी पेचिश Pechish ke upachar in hindi
पुरानी पेचिश, कब्ज, ऐंठन तथा पेट साफ न होने पर निम्नलिखित
प्रयोग आजमाने योग्य हैं।
(1) 6 ग्राम कालीमिर्च (2) 6 ग्राम खट्टी (3) 6 ग्राम सेंधा नमक (4) 6 ग्राम सोंठ (5) 6 ग्राम हरड़ (6) 3 ग्राम
36 ग्राम काला नमक (7) का चूर्ण बनाकर कपड़े से छान लें और शाम को एक चम्मच भरकर किसी शीशी में रख लें।
इसका चूर्ण छिड़कें और पानी पी लें। यह प्रयोग एक सप्ताह तक करें, रोग ठीक हो जायेगा।
पूर्ण लाभ प्राप्त होने तक यही प्रयोग अगले सप्ताह पुनः दोहराएँ। एक हफ्ते तक इसी तरह से अपनी दवाइयां लें।
एक सप्ताह का अंतर दें, एक-दो महीने में रोग हमेशा के लिए गायब हो जाएगा। यह प्रयोग गर्मी के मौसम में करना सर्वोत्तम रहता है।
ज़िंदगी
अनुभव - योग के माध्यम से अनुभव वैद्य रंगीराम विश्वकर्मा, वाराणसी
Comments
Post a Comment